ceib
inner banner

लक्ष्य, मूलभूत मान्यताएं और सोच

लक्ष्य

संगठित कर-अपवंचन सहित आर्थिक अपराधों के सम्पूर्ण विस्तार/क्षेत्र के सर्वांगीण स्थति को प्रस्तुत करना और उनके रोकथाम हेतु रणनीतियां व नीतिगत समाधान सुझाना।

मूलभूत मान्यताएं

सत्यनिष्ठा, दक्षता, गोपनीयता, प्रतिबद्धता, उत्कृष्टता ।

सोच

लक्ष्य, मूलभूत मूल्यों एवं प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के आधार पर सीईआईबी निम्नलिखित पर ध्यान केंद्रित करेगा: 

  1. दूसरे साझेदार/कानून प्रवर्तन एजेंसियों से जुड़े क्षेत्रों में कथित निहितार्थ के होने पर उनसे आर्थिक अपराधों से जुड़ी सूचना का आदान-प्रदान उपलब्ध करने में मूख्य भूमिका निभाना
  2. आर्थिक अपराधों से जुड़ी सूचना अत्याधुनिक, विश्लेषणात्मक साधनों से सुसज्जित, संग्रह का विकास करना
  3. एलईए और साझेदार एजेंसियों को सूचना एवं सीईआईबी के पास उपलब्ध लिंकेजों के माध्यम से समर्थन कर उनके प्रयासों को अधिक बल देने के रूप में कार्य करना।