लक्ष्य
संगठित कर-अपवंचन सहित आर्थिक अपराधों के सम्पूर्ण विस्तार/क्षेत्र के सर्वांगीण स्थति को प्रस्तुत करना और उनके रोकथाम हेतु रणनीतियां व नीतिगत समाधान सुझाना।
मूलभूत मान्यताएं
सत्यनिष्ठा, दक्षता, गोपनीयता, प्रतिबद्धता, उत्कृष्टता ।
सोच
लक्ष्य, मूलभूत मूल्यों एवं प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के आधार पर सीईआईबी निम्नलिखित पर ध्यान केंद्रित करेगा:
- दूसरे साझेदार/कानून प्रवर्तन एजेंसियों से जुड़े क्षेत्रों में कथित निहितार्थ के होने पर उनसे आर्थिक अपराधों से जुड़ी सूचना का आदान-प्रदान उपलब्ध करने में मूख्य भूमिका निभाना
- आर्थिक अपराधों से जुड़ी सूचना अत्याधुनिक, विश्लेषणात्मक साधनों से सुसज्जित, संग्रह का विकास करना
- एलईए और साझेदार एजेंसियों को सूचना एवं सीईआईबी के पास उपलब्ध लिंकेजों के माध्यम से समर्थन कर उनके प्रयासों को अधिक बल देने के रूप में कार्य करना।